WWE दिग्गज John Cena ने भारतीय धरती पर कदम रखने के बाद Roman Reigns को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने भारत में Superstar Spectacle में अपने मैच से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) पर अपनी ईमानदार राय मीडिया के सामने साझा की।
कई फैंस और सहकर्मियों द्वारा सीना को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम माना गया है। सेनेशन लीडर ने WWE में अपने रन के दौरान सब कुछ हासिल किया है और एक दशक से अधिक समय तक कंपनी का चेहरा रहे।
हाल ही में, उन्होंने WWE में अपनी धमाकेदार वापसी की और अब वह भारत में शो में अपने पहले मुकाबले में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। WWE Superstar Spectacle से पहले Media Junket में बोलते हुए, स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग के रिजु दासगुप्ता ने जॉन सीना से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि WWE में रोमन रेंस उनके उत्तराधिकारी हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने उत्तर दिया कि उन्हें वास्तव में लगता है कि ट्राइबल चीफ ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं।