रायपुर संभाग
CBI ने केंद्रीय जीएसटी विभाग के दो अधिकारियों को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को एक दवा कारोबारी, राहुल वर्मा से ₹60,000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया। इन अधिकारियों ने ₹75,000 की घूस मांगी थी, ताकि वे जीएसटी राशि में गड़बड़ी को सुलझाकर ₹3 लाख की पेनल्टी से बचा सकें
यह छत्तीसगढ़ में पहला मामला है, जब सीजीएसटी अधिकारियों को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की कार्रवाई ने सार्वजनिक सेवा में भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है