मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यूके और जर्मनी दौरे से वापस लौटेंगे, डीजीपी सुधीर सक्सेना आज होंगे रिटायर, खाद संकट पर CM ने बुलाई बैठक

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने यूके और जर्मनी दौरे के बाद देश वापस लौटेंगे। सीएम सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर 10:30 बजे मध्यप्रदेश भवन में एक बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2:35 बजे वे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे और 3:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे सीएम हाउस में उनके विदेश दौरे के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी, और शाम 7 बजे उर्वरक वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी।
डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल आज समाप्त
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर कुमार सक्सेना का 32 महीने लंबा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर शाम 4 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक विदाई परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना उन्हें कमांडर के रूप में सलामी देंगी। सुधीर सक्सेना 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और 4 मार्च 2020 को पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर नियुक्त हुए थे।
खाद संकट पर सीएम ने बुलाई बैठक
सीएम मोहन यादव विदेश दौरे से लौटने के बाद खाद संकट पर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे। प्रदेश में खाद वितरण को लेकर विवादों और विपक्ष द्वारा सरकार पर खाद की कमी के आरोपों के बीच, सीएम आज शाम 7 बजे खाद वितरण की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का जबलपुर में बैठक का आयोजन
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण पर एक बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में आयोजित होगी, जिसमें जबलपुर के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी ट्रैफिक, नगर निगम आयुक्त और संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।