ठगों के झांसे में आकर बुजुर्ग ने खाते में ट्रांसफर किए 46 लाख, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

शिखर दर्शन // छत्तीसगढ़: बिलासपुर में एक 64 वर्षीय सेवानिवृत्त बुजुर्ग से साइबर ठगों ने स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 46 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुए टिकरापारा निवासी गुरमीत सिंह ने जब अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया और उनका ट्रेडिंग अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया। मामले की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप मैसेज से शुरू हुआ धोखे का सिलसिला
पुलिस के अनुसार, गुरमीत सिंह, पिता करताल सिंह, वर्ष 2020 में ए.के. लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए थे। घटना 8 सितंबर 2024 की है, जब गुरमीत सिंह अपने घर पर थे। उसी दौरान उन्हें वाट्सएप पर अमिन मलिक नामक व्यक्ति से स्टॉक मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का संदेश मिला।
जल्द ही मलिक ने व्हाट्सएप पर चैट कर मुनाफे के झूठे दावे किए और निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद प्रियंका गर्ग नामक महिला ने गुरमीत सिंह को फोन कर बड़े मुनाफे का लालच दिया और निवेश के लिए पैसे ट्रांसफर करने को कहा।
लालच में आकर ट्रांसफर किए 46 लाख
ठगों की बातों में आकर गुरमीत सिंह ने पहले 50 हजार रुपए जमा किए। आरोपियों ने और अधिक निवेश करने पर बड़ा लाभ मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने किस्तों में कुल 46 लाख 20 हजार रुपए ठगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
जब गुरमीत सिंह ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपियों ने और पैसे जमा करने का दबाव बनाया। गुरमीत ने स्पष्ट रूप से पहले जमा की गई राशि लौटाने की मांग की। इस पर आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया और उनका ट्रेडिंग अकाउंट भी बंद कर दिया।
ठगी का अहसास होने पर पुलिस में शिकायत
ठगी का अहसास होते ही गुरमीत सिंह ने बिलासपुर साइबर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
साइबर पुलिस ने नागरिकों को एक बार फिर सतर्क रहने की अपील की है और बताया कि स्टॉक मार्केट या अन्य किसी निवेश योजना में किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में आने से बचें।