रायपुर संभाग
रायपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधों में आई कमी, पुलिस ने जारी किया आंकड़ा

रायपुर| राजधानी पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए अलग-अलग थानों में विशेष अभियान चलाया. जिसमें चोरी, लूट, नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने के साथ नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. इसको लेकर पुलिस ने आंकड़ा भी जारी किया है. इसमें 2022 की तुलना में 2023 में व्यापक तौर पर कमी देखी गई है.
देखिये पुलिस द्वारा जारी किये गए आंकड़े
वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त तक गंभीर अपराधों में हत्या के 52 प्रकरण, हत्या के प्रयास के 87 प्रकरण, चाकूबाजी के 123 प्रकरण, बलात्कार के 197 प्रकरण, धारा 354 भादवि. के 124 प्रकरण दर्ज किये गये थे. सामान्य मारपीट के 2539 प्रकरण दर्ज किए गए थे.



