शादी का झांसा देकर रेंजर ने असिस्टेंट प्रोफेसर से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, गिरफ्तार

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // सोशल मीडिया पर दोस्ती एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारी पड़ गई। कांकेर जिले के नरहरपुर में पदस्थ रेंजर विजयंत तिवारी ने पहले महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में बुलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर उसका गर्भपात करा दिया।
इस घटना से आहत होकर पीड़िता ने रायपुर के तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की मुलाकात
पीड़िता रायपुर निवासी एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए कांकेर के नरहरपुर में तैनात रेंजर विजयंत तिवारी से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया।
होटल में बनाया शारीरिक संबंध
कुछ महीनों बाद आरोपी ने रायपुर आकर महिला को वीआईपी रोड स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल में आरोपी ने महिला को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
शारीरिक संबंध बनाने के कुछ समय बाद जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो उसने आरोपी से शादी के लिए कहा। लेकिन आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया और पीड़िता का जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसने महिला से दूरी बना ली और बात करना भी बंद कर दिया।
तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई शिकायत
आरोपी के इस व्यवहार से आहत पीड़िता ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और कांकेर के नरहरपुर से आरोपी रेंजर विजयंत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि कहीं इस तरह की अन्य घटनाओं में भी आरोपी शामिल तो नहीं है।