पुलिस चौकी में रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को ACB ने रंगे हाथों दबोचा
भिलाई (शिखर दर्शन) // राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की मुहिम जारी है। आज ACB ने भिलाई के स्मृति नगर पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी प्रधान आरक्षक ने एक विवाद की शिकायत को निपटाने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए ACB में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता, जो कि बी-फार्मा का छात्र है और नेहरू नगर, जिला-दुर्ग में निवास करता है, ने बताया कि कुछ दिन पहले हुए विवाद के मामले को थाने में नस्तीबद्ध करने के लिए प्रधान आरक्षक ने रिश्वत मांगी। सत्यापन प्रक्रिया में प्रधान आरक्षक ने 10 हजार रुपए लेने पर सहमति जताई, जिसके बाद ACB ने ट्रेप आयोजित कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
ACB के डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, और आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा-7 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।