आरक्षक ने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ( शिखर दर्शन ) // गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले में पुलिस के एक आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक आरक्षक अनिल तिवारी, बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी गांव का निवासी था। वर्तमान में वह गौरेला में कोर्ट आरक्षक के पद पर कार्यरत था और अंजनी गांव में अपनी ससुराल में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था।
घटना बीती रात की है, जब अनिल तिवारी अपने कमरे से बाहर निकला। परिवार के सभी सदस्य उस समय सो रहे थे। अनिल ने घर की बाउंड्री के पास स्थित एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रात में जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने पहले घर के भीतर बाथरूम में पति को तलाशा। जब वह नजर नहीं आए, तो उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को जगाया और सभी ने मिलकर अनिल की खोजबीन शुरू की। बाद में घर की बाउंड्री के पास पेड़ पर अनिल का शव फांसी पर लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलने पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरक्षक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोड़कर ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच जारी है।