रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ ने केंद्र से मांगे 17,150 करोड़: धान खरीदी, खाद्य सब्सिडी समेत लंबित मुद्दों पर चर्चा

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान श्री बघेल ने राज्य में धान खरीदी, सीएमआर दर अंतर्गत वैट की स्वीकृति, खाद्य सब्सिडी दावा, फोर्टिफाइड चावल और एनएफएसए मार्जिन सहित विभिन्न लंबित मुद्दों के लिए 17,150 करोड़ रुपए की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री जोशी ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। बघेल ने जानकारी दी कि इस खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है, जिसमें से 107.20 लाख मीट्रिक टन चावल कस्टम मिलिंग के माध्यम से निर्मित होगा। इसमें 93 लाख मीट्रिक टन केंद्रीय पूल व 14.20 लाख मीट्रिक टन राज्य पूल का हिस्सा होगा, जबकि केंद्र ने राज्य को केंद्रीय पूल के तहत केवल 70 लाख मीट्रिक टन चावल उपार्जन की अनुमति दी है।

सीएम साय ने देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, छत्तीसगढ़ में की टैक्स फ्री घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पत्नी और परिवार के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने रायपुर के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस फिल्म में 2002 में गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास किया गया है। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और नायिका रिद्धि डोगरा भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री साय ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि अतीत की सच्चाई हमें वर्तमान और भविष्य के मार्गदर्शन के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: कल होगी मतगणना

रायपुर। रायपुर नगर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सेजबहार में होगी। मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी, जिसमें भाजपा और कांग्रेस समेत कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गणना से शुरू होगी, इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम मतों की गिनती होगी। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, तंबाकू, गुटखा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button