NH 130 पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी कार और माजदा को टक्कर, दूसरा ट्रेलर केबिन में घुसा, ड्राइवर फंसा
कोरबा ( शिखर दर्शन ) // आधी रात को नेशनल हाईवे 130 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर स्वराज माजदा को भी ठोक दिया। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग निकला। इसी दौरान, एक और तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में सीधे घुसकर हादसा और बढ़ा दिया। इस घटना में दूसरे ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी के केबिन में घायल होकर फंस गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को दो घंटे की कठिन मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। डायल 112, कटघोरा और बांगों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को clearance कर सभी वाहनों को निकाला।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में टक्कर मारने वाली कार कटघोरा के वार्ड 3 के पार्षद की बताई जा रही है। हादसे में कार और स्वराज माजदा के ड्राइवर को हल्की चोटें आईं। वहीं, कार का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।