राजधानी में खौफ का साया: 48 घंटे में 3 हत्याएं, गैंगरेप, और अब एक और लाश!
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 48 घंटों के भीतर हुई जघन्य घटनाओं ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है। तीन हत्याओं और एक गैंगरेप की घटना के बाद अब एक अधेड़ व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में नाले में मिली है। इन लगातार हो रही घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नाले में मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश
ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां इंडोर स्टेडियम के पास स्थित नाले में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पाई गई। शव को देखकर यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारी, दो थानेदार और भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, जबकि इलाके में सनसनी फैल गई है।
फावड़े से दोस्त की हत्या
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक मजदूर ने अपने साथी की फावड़े से हत्या कर दी। दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी नोहर मानिकपुरी ने संतोष कुमार पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप
गुढ़ियारी इलाके में एक 22 वर्षीय विवाहिता के साथ उसके रिश्तेदार और उसके दोस्त ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की पहचान बिज्जू मरकाम और बिहारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
डबल मर्डर से मचा बवाल
सोमवार (18 नवंबर) की शाम विधानसभा थाना क्षेत्र में आमासिवनी शराब दुकान के पास दो गुटों में गैंगवार हुई। इस संघर्ष में हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर को चाकू और लाठियों से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रोहित गैंग के लोग भी भड़क गए और हरीश साहू का अपहरण कर उसे खालबाड़ा ले गए, जहां उसकी भी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है।
गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल ने इन घटनाओं के बाद राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजधानी में हो रही हत्याएं, बलात्कार, लूट और अन्य अपराधों से शहरवासी अब परेशान हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 महीनों में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह असफल हो चुके हैं और गृह मंत्री विजय शर्मा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
इन घटनाओं ने रायपुर के नागरिकों में खौफ और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है, और शहर में कानून-व्यवस्था के बारे में गंभीर चिंता जताई जा रही है।