जबलपुर: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा घटना जबलपुर जिले से सामने आई है, जहां कुंडम तहसील में पदस्थ एक पटवारी को 13,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपित पटवारी सनी द्विवेदी पर शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पिता की जमीन की बही (ऋण पुस्तिका) बनाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद जाल बिछाया और पटवारी को एक ढाबे में रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व लोकायुक्त जांच अधिकारी सुरेखा परमार ने किया। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की आगे की कार्रवाई जारी थी।
इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।



