रायपुर संभाग
रायपुर: बम की सूचना पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल विमान को घेरकर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री अभी तक सुरक्षित हैं और फ्लाइट से उतरे नहीं हैं। बम की सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कदम उठाए गए और फ्लाइट की गहनता से तलाशी ली जा रही है।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।