रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत और जनजातीय गौरव दिवस का आगाज, CM साय करेंगे बालोद का दौरा

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में आज से किसानों के लिए धान खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है, जिससे वे अपने उत्पादित धान को सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में 2,739 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह प्रक्रिया आगामी 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी, जिससे किसान अपना धान समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।

धान खरीदी के साथ ही आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन भी शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस समारोह का उद्घाटन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और बलिदान को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान आदिवासी समाज के हितों के संरक्षण और विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है, साथ ही 400 से अधिक आदिवासी कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

इस समारोह का औपचारिक उद्घाटन बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला-संस्कृति, शिक्षा एवं कौशल विकास, और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा।

बालोद दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री साय आज दोपहर 12:30 बजे रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस और अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे बालोद का दौरा करेंगे, जहाँ वे धान खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे और जनजातीय गौरव दिवस एवं कंवर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। शाम को रायपुर लौटकर, वे औद्योगिक विकास नीति 2024 का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद रहेंगे।

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि

छत्तीसगढ़ की दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कुल 50.50 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.42 रहा, जबकि महिलाओं ने 49.62 प्रतिशत मतदान किया। थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक 13.46 प्रतिशत मतदान किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button