छत्तीसगढ़ में अनोखा विवाद: राइस मिल को NOC देने पर सरपंच का हुक्का-पानी बंद, गांव में दो फाड़
गरियाबंद में राइस मिल की NOC पर विवाद, ग्रामीणों ने सरपंच का हुक्का-पानी किया बंद
गरियाबंद ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के जड़ापदर गांव में राइस मिल स्थापना को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ग्राम पंचायत द्वारा राइस मिल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किए जाने पर ग्रामीण दो धड़ों में बंट गए हैं। इस विवाद ने इतनी गंभीरता पकड़ ली कि राइस मिल के विरोध में कुछ ग्रामीणों ने सरपंच हरचंद ध्रुव के परिवार का हुक्का-पानी तक बंद कर दिया है।
सरपंच ने उठाए विरोध पर सवाल, थाने में की शिकायत
सरपंच हरचंद ध्रुव ने इस मामले में खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ थाने में पहुंचकर उन ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो उनके अनुसार, गांववालों को गुमराह कर रहे हैं। सरपंच का कहना है कि उन्होंने रोजगार सृजन के उद्देश्य से इस राइस मिल को विधिवत NOC प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि यह जमीन 2005 से 2023 के बीच दो बार बिक चुकी है और वर्तमान NOC पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत जारी की गई है।
विरोधियों का आरोप: देव स्थल पर बन रही है राइस मिल
राइस मिल के विरोध में खड़े ग्रामीणों का कहना है कि यह मिल गांव के देव स्थल पर बनाई जा रही है, जो उनकी आस्था का केंद्र है। उनका आरोप है कि सरपंच ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी, जिससे उन्हें विश्वासघात का अहसास हो रहा है। वहीं, उपसरपंच और अन्य पंचों ने भी कुछ ग्रामीणों पर प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालने और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
प्रशासन के संज्ञान में मामला, उचित कार्रवाई की आश्वासन
थाना प्रभारी रवि हुर्रा ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि प्रशासन इस अनोखे हुक्का-पानी के मामले का समाधान कैसे करता है और गांव में शांति कैसे बहाल होती है।