छत्तीसगढ़ में हिस्ट्रीशीटर अमित जोश का एनकाउंटर, दुर्ग पुलिस ने किया ढेर
दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन: जयंती स्टेडियम के पास 40 से ज्यादा मामलों वाले निगरानीशुदा बदमाश का एनकाउंटर
दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक बड़े एनकाउंटर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमित जोश को मार गिराया। यह कार्रवाई दुर्ग के भिलाई नगर थाना क्षेत्र के जयंती स्टेडियम के सामने हुई, जहां पुलिस ने फरार चल रहे अपराधी अमित जोश को घेर लिया। कई संगीन मामलों में वांछित अमित जोश पर हत्या और जानलेवा हमलों सहित 40 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि अमित जोश आदतन अपराधी था और हत्या के मामले में जेल की सजा भी काट चुका था।
पुलिस पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में मारा गया
दुर्ग पुलिस के अनुसार, जयंती स्टेडियम के पास जब अमित जोश ने खुद को घिरा पाया तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमित जोश मारा गया। पुलिस का कहना है कि अमित की दहशत इलाके में लंबे समय से बनी हुई थी और हाल के दिनों में उसने कई हिंसक वारदातों को अंजाम दिया था।
25-26 जून को किया था जानलेवा हमला
अमित जोश ने 25-26 जून 2024 की रात दो लोगों पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद से ही वह फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह जयंती स्टेडियम के पास छिपा हुआ है, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और अमित जोश की धरपकड़ की कोशिश की गई।
35 हजार का इनामी बदमाश
दुर्ग पुलिस ने बताया कि अमित जोश पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। भिलाई के ग्लोब चौक पर हुए एक हमले में भी वह मुख्य आरोपी था। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस ने इस एनकाउंटर में उसे ढेर कर कानून-व्यवस्था को बहाल करने की दिशा में अहम कदम उठाया है।
स्थानीय जनता ने की पुलिस की सराहना
एनकाउंटर के बाद क्षेत्र के लोगों ने दुर्ग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और इसे इलाके की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर से क्षेत्र में अपराधियों के बीच डर का माहौल बनेगा और कानून-व्यवस्था बेहतर होगी।