बड़ी सफलता: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीजापुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो वर्दीधारी माओवादियों को मार गिराया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम इलाके में माओवादियों की गतिविधियों की सूचना पर DRG, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे रेखापल्ली-कोमठपल्ली के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने साहस दिखाते हुए दो वर्दीधारी माओवादियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों के शवों के साथ एक SLR राइफल, अन्य हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया। मारे गए माओवादियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल, क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान पूरी सतर्कता के साथ जारी है।