उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मरी माई मंदिर सरोवर में छठ महापर्व का हुआ भव्य समापन

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // शहर के रेलवे क्षेत्र में स्थित मरी माई मंदिर सरोवर में छठ महापर्व का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर विधिपूर्वक संपन्न हुआ। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों ने सरोवर के शांत जल में खड़े होकर सूर्य देव के उदय का बेसब्री से इंतजार किया।

जैसे ही सूर्य देव का आगमन हुआ, सभी उपासकों ने अपने अर्घ्य अर्पित कर अपने जीवन एवं परिवार सहित राष्ट्र की प्रगति, शांति और सुख-समृद्धि की कामना की।
न्यू लोको कॉलोनी छठ पूजा समिति द्वारा छठ घाट को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक वातावरण और अधिक प्रेरणादायक हो गया। समिति के सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्था को सुचारु रूप से संभालते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ल एवं श्रीमती भारती माली ने अपने संबोधन में छठ महापर्व की महत्ता को रेखांकित करते हुए छठ पूजा समिति के सक्रिय सदस्यों के योगदान की सराहना की। इस प्रकार, मरी माई माता मंदिर छठ घाट में छठ पूजा का विधिपूर्वक समापन हुआ, जिसमें आस्था, एकता और सामाजिक समर्पण की झलक देखने को मिली।