मध्यप्रदेश
श्री महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती में उमड़े श्रद्धालु , मंदिर में गूंजे जयकारे
विशेष संवाददाता छमु गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन ( शिखर दर्शन )विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर गुरुवार को सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। विशेष पूजन के बाद भगवान महाकाल का अभिषेक जल, दूध, दही, घी, शहद, और फलों के रस से बने पंचामृत से किया गया।
भस्म चढ़ाकर महाकाल को शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों की माला से अलंकृत किया गया।
सुबह आयोजित भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और पुण्य लाभ कमाया। भक्तों ने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं कहकर आशीर्वाद मांगा। बाबा महाकाल की जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा, और श्रद्धालु बाबा के भक्ति में विभोर होकर जयकारे लगाते रहे।