सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की मांग: नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

द्रोण सोनकलिहारी की रिपोर्ट :
बिलासपुर ( शिखर दर्शन )//सिरगिट्टी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 10, 11 और 12 के स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के बढ़ते प्रभाव, अवैध शराब, गांजा और नशे के विक्रय पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में निवासियों ने मांग की है कि प्रशासन इन असामाजिक गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण लगाए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करे।
ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र के छोटे दुकानदार, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक नशे के कारोबार और असामाजिक तत्वों से परेशान हैं। इन तत्वों के कारण महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर आना-जाना मुश्किल हो गया है। शराब, गांजा, और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री ने युवाओं को बुरी आदतों की ओर धकेल दिया है, जिससे क्षेत्र में अपराध दर बढ़ रही है।

नागरिकों ने प्रशासन से निम्नलिखित मांगें की हैं:
पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
• संदिग्ध क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की बैठकें बंद की जाएं।
• अवैध शराब, गांजा, और अन्य नशे के विक्रय पर कठोर कार्रवाई हो।
• असामाजिक गतिविधियों के चलते हुई चोरी और अन्य घटनाओं पर रोक लगे।
• किराए पर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन हो।
• असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन के माध्यम से नागरिकों ने प्रशासन से अपील की कि उनकी मांगों को प्राथमिकता से पूरी कर क्षेत्र में शांति बहाल की जाए।
