कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

इंदौर ( शिखर दर्शन ) // कनाडा में भारतीय नागरिकों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने इंदौर की सड़कों पर जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों पर “जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद” लिखा गया है, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री के प्रति विरोध व्यक्त किया गया है।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कनाडा को “आतंकवादी समर्थक देश” घोषित किया जाए। जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी और देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कनाडा अब भारत-विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन चुका है।
उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकियों को वहां की सरकार का समर्थन प्राप्त है, जिससे भारतीय समुदाय और हिंदू मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा एक ही दिन में दो हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए, जिनमें महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं।
कांग्रेस का यह प्रदर्शन इंदौर के प्रमुख चौराहों पर किया गया, जिसमें जनता को यह संदेश दिया गया कि उन्हें इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। पार्टी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कनाडा को तुरंत आतंकवादी समर्थक राष्ट्र की सूची में शामिल किया जाए और वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।