रोड पर निकले सरिया ने ली तीन की जान: टायर फटने से नेशनल हाईवे पर पलटी बोलेरो, 4 घायल

नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोड से निकले छड़ से टायर फटने के कारण पलटी बोलेरो, तीन लोगों की मौत, चार घायल
पथरिया //मुंगेली ( शिखर दर्शन ) //रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर सड़क के गड्ढों और रोड से निकले छड़ की वजह से एक बोलेरो का टायर फटने से भीषण दुर्घटना हो गई। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में जारी है।
घटना किरना सरगांव के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। सड़क पर निकले हुए सरिया से टकराने के कारण गाड़ी का अगला टायर फट गया, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरो में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि सड़क की खस्ता हालत और रोड से निकले छड़ के कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों का उपचार जारी है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
नेशनल हाईवे पर गड्ढों और अनदेखी बनी हादसों की वजह
यह हादसा नेशनल हाईवे की खस्ता हालत को उजागर करता है। सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढे हैं, जिनमें निकले हुए छड़ और अन्य मलबा बड़े वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर यह हादसा प्रशासन के लिए एक बड़ा सबक है।