झारखंड और जमशेदपुर में 4.3 तीव्रता का भूकंप, घबराए लोग घरों से बाहर निकले
झारखंड के चक्रधरपुर और जमशेदपुर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई, जिसका एपीसेंटर खरसांवा जिले से 13 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप सुबह 9:12 बजे आया, और इसके झटके लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए। जमशेदपुर और रांची के तमाड़ के अलावा चाईबासा के चक्रधरपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप क्यों आता है?
भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल से आता है। पृथ्वी की सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों पर बनी होती है, जो निरंतर हलचल में रहती हैं। ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं और दबाव बनने पर ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे भूकंप का उत्पन्न होता है।
तीव्रता का मापन कैसे होता है?
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है, जो भूकंप के केंद्र से आने वाली तरंगों की ताकत को मापती है। इस स्केल पर 1 से 9 तक की श्रेणियों में भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है, जहां उच्च संख्याएं अधिक विनाशकारी भूकंप को दर्शाती हैं।