दंतेश्वरी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, दमकल की टीमें आग बुझाने में जुटीं, राजवाड़ा को भी खतरा
जगदलपुर ( शिखर दर्शन ) // ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आज अचानक आग लगने की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। आग मंदिर के समीप स्थित एक घर में लगी, जिससे निकली लपटें तेजी से फैलने लगीं। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या पटाखों की वजह से आग भड़कने की संभावना जताई जा रही है।
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मंदिर परिसर के पास स्थित ऐतिहासिक राजवाड़ा को भी आग से खतरा बना हुआ है। दमकल विभाग की टीमों ने आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिए हैं।