दुर्ग संभाग
बैंक लॉकर से गायब हुआ सोने का गहना, ग्राहक ने दर्ज कराई थाने में शिकायत
दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // बैंक का लॉकर अब सुरक्षित नहीं रहा, ऐसा मामला भिलाई के पंजाब नेशनल बैंक में सामने आया है, जहां एक ग्राहक के लॉकर से सोने का गहना गायब हो गया। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सौमिल लुनिया ने भिलाई के सिविक सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में अपने सोने के गहने रखे थे। धनतेरस के मौके पर जब वे गहने निकालने बैंक पहुंचे और लॉकर खोला, तो उसमें गहने गायब पाए। इस मामले में जब सौमिल ने बैंक प्रबंधन से संपर्क किया, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
भिलाई नगर पुलिस ने शिकायत मिलते ही बैंक परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और बैंक स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है।