बिलासपुर संभाग

रतनपुर शासकीय स्कूल के पूर्व छात्रों का 45 साल बाद पुनर्मिलन , गुरुजनों का किया सम्मान !

बिलासपुर// (शिखर दर्शन )// होटल सेंट्रल पाइंट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, रतनपुर के 1971 से 1984 तक के पूर्व छात्रों का स्नेह सम्मेलन और शिक्षक सम्मान समारोह आत्मीयता और उत्साह से संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद पूर्व छात्रों ने अपने आदरणीय गुरुजन सर्व श्री जी.पी. पांडे , आर.के. गुप्ता , और डी.एस. ठाकुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


गुरुजनों को शाल , श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर दिवंगत गुरुजनों और छात्रों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई , 1971 से 1984 के पूर्व छात्रों ने लगभग 40-45 वर्षों बाद एक-दूसरे से मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया ।

कार्यक्रम में भारत भूषण तिवारी , सुरेश कुमार सोनी , अनिल कुमार चंदेल , अनिल शर्मा , रामायण बैसवाड़े, सुखीराम कुंभकार , अनवर बेग , बी.एल. साहू , बैजनाथ कश्यप , भागवत पटेल , भूषण पांडे , परमेश्वर जायसवाल , भागवत सोनी , अशोक चंदेल , श्याम सुंदर तिवारी , छतलाल कश्यप , छेदीलाल कश्यप , चंद्रकांत जायसवाल , राजेश तिवारी , छेदीलाल दरके , दीलिप तिवारी , दिनेश तिवारी , घनश्याम तिवारी , गिरीश कुमार द्विवेदी , जनार्दन उपाध्याय , जीवन लाल चौबे , सुरेश द्विवेदी , महावीर यादव , निर्गुण दास मानिकपुरी , प्रशांत पांडे , राजकुमार गुप्ता , होरी लाल गुप्ता , रमेश गुप्ता , संतोष गुप्ता , शोभाराम साहू , सुभाष कश्यप , प्रमोद ताम्रकार , सुरेश उपाध्याय , विनोद शर्मा , व्यास नारायण भारद्वाज , अनिल अग्रवाल , अशोक हिंदुजा , बलराम पांडे , जगदीश कश्यप , विश्राम निर्मलकर , देव कुमार कश्यप सहित सभी पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button