बिलासपुर संभाग

त्रिपुर सुंदरी मरी माई मंदिर में शारदीय नवरात्रि का भव्य आरंभ… , 1100 ज्योतिकलश हुए प्रज्वलित – अष्टमी पर होगा 108 कन्याओं का पूजन !

ज्योतिकलश के रक्षक


बिलासपुर ( शिखर दर्शन )//  रेल्वे लोको कॉलोनी स्थित श्री त्रिपुर सुंदरी मरी माई  मंदिर में आज शारदीय नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हुआ। मंदिर समिति द्वारा अभिजीत मुहूर्त में विधिवत घट स्थापना की गई और 1100 ज्योतिकलश प्रज्वलित किए गए , जिनमें 1000 तेल के और 150 घी के ज्योतिकलश शामिल हैं। इस पावन अवसर पर श्री मरी माई मंदिर समिति के पदाधिकारी , सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

पुजारी पं. तरुण आचारी ने बताया कि यह वर्ष विशेष है क्योंकि मंदिर में 1100 ज्योतिकलश प्रज्वलित किए गए हैं , जो श्रद्धालुओं की अपार भक्ति और आस्था को दर्शाते हैं। मंदिर के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार खेत्रपाल ने जानकारी दी कि यह मंदिर लगभग 125 वर्ष पुराना है और इसकी ऐतिहासिकता इस क्षेत्र के लोगों की गहरी धार्मिक आस्था से जुड़ी है। नवरात्रि के पहले दिन से ही वृंदावन से आए आचार्य पं. दीपक दुबे द्वारा नियमित रूप से सतचंडी पाठ और ललिता सहस्त्रनाम का पाठ किया जा रहा है।

आगामी अष्टमी पर मंदिर में 108 नव कन्याओं का पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा , जिसमें कन्या पूजन के पश्चात भोजन की व्यवस्था की गई है। हवन और पूर्णाहुति के साथ इस शक्ति उपासना का महोत्सव संपन्न होगा।

इस शारदीय नवरात्रि में आस्था और आध्यात्मिकता की अद्वितीय छटा इस मंदिर में देखने को मिल रही है, जहाँ श्रद्धालु मनोकामना ज्योतिकलश के समक्ष अपनी इच्छाएँ व्यक्त कर माँ की आराधना कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button