शासकीय नागार्जुन विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में व्याख्यानमाला का आयोजन
रायपुर : शासकीय नागार्जुन विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में 14 सितंबर 2024 से 20 सितंबर 2024 तक ‘राष्ट्रीय गणित दिवस आयोजन 2023’ के क्रम मे विभिन्न विषयों (Topics) पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है।
इसमे प्रथम दिवस पर एन.आई. टी. इलाहाबाद से पधारे, गणित विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सहदेव पाढ़ी का’ मेथेमेटिक्स फार सेक्योर कम्यूनिकेशन’ विषय पर व्याख्यान हुआ। जिसमे उन्होंने क्रिप्टोग्राफी एवं कोडिंग, डिकोडिंग पर विस्तृत जानकारी दिया।
व्याख्यान के द्वितीय दिवस पर पं. रविशंकर शुक्ल वि०वि. रायपुर के अधिक सेन्टर फार बेसिक साइन्सेज के गणित के सहायक प्राध्यापक डॉ गोविन्द साहू ने ‘ इन्ट्रोडक्शन टू मैटलेब विषय पर अपना व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने मैटले की गणित के विद्यार्थियों हेतु उपयोगिता एवं मैटलेव की बारिकियों का विस्तृत जानकारी दिया । कार्यक्रम में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के भटट, सभी प्राध्यापकगाण, डॉ वर्षा करंजगावकर. डॉ आर ए. सिद्दिकी, डॉ महेन्द्र प्रसाद डॉ. एम.एम गुप्ता, डॉ. बी. पी. त्रिपाठी एवं प्रो. ए. के. आडिल एवं एम-एम.सी गणित के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।