शिक्षा एवं रोजगार
शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन
रायपुर : शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महा०वि० के गणित विभाग मे राष्ट्रीय गणित दिवसं समारोह 2023 के क्रम में दिनांक 14 सितंबर 2024 से 20-सितं० 2024 तक विभिन्न विषयों (Topics) मे व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस 14 सितंबर को इस कड़ी में एन आई. टी. इलाहाबाद से पधारे विषय विख विशेषज्ञ डॉ सहदेव पाढ़ी का मेथेमेटिक्स फार सेक्योर कम्यूनिकेशन’ विषय पर व्याख्यान हुआ।
कार्यक्रम में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के भटट, सभी प्राध्यापकगाण, डॉ वर्षा करंजगावकर. डॉ आर ए. सिद्दिकी, डॉ महेन्द्र प्रसाद डॉ. एम. एम गुप्ता डॉ. बी. पी. त्रिपाठी एवं प्रो. ए. के. आडिल एवं एम-एम.सी गणित के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे