दंतेवाड़ा में सनसनी: बाइक सवारों ने चार महीने के बच्चे का किया अपहरण, पुलिस कर रही है तलाश
दंतेवाड़ा ( शिखर दर्शन ) // पोदुम पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बाइक सवारों ने चार महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम को घटना स्थल पर भेजा है। हालांकि, अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कैसे हुई घटना: जानकारी के अनुसार, पोंडुम के रहने वाले हिड़मू का बाजार के पास सड़क किनारे घर है। हिड़मू ने अपने चार महीने के बच्चे को झूला में लिटाया हुआ था और उसकी पत्नी घर के अंदर धान कूट रही थी। घर के बाहर दो बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार वहां पहुंचे और हिड़मू से शराब लाने को कहा, साथ ही उसे 100 रुपये भी दिए। हिड़मू ने अपने बच्चों से कहा कि वे झूला झूलते रहें और वह शराब लाने के लिए निकला। जब हिड़मू कुछ दूरी पर गया, तभी एक बाइक सवार ने बाइक स्टार्ट की और दूसरे ने झूले से बच्चे को उठाकर भाग निकले।
घटना के बाद मचा हड़कंप: इस घटना की खबर फैलते ही पूरे पोदुम पंचायत में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास के सभी घरों में पूछताछ की, लेकिन बाइक सवारों का कोई पता नहीं चला।
पुलिस की कार्रवाई: थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि पुलिस की एक टीम को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। आरोपी कटेकल्याण की ओर भागते हुए देखे गए हैं और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस टीम सक्रियता से जांच में जुटी हुई है और क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है।