तेज रफ्तार का तांडव: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में घुसी कार, परखच्चे उड़ गए, 2 युवक मौत से जूझ रहे…
दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जा टकराई। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, हालांकि कार का एयरबैग खुलने के बावजूद उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ। सूर्या मॉल की तरफ से तेज गति में आ रही कार का ड्राइवर कोहका चौक के पास एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में से एक की पहचान फरीद नगर निवासी शफीक खान के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि हादसे के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।