78वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा ,11वीं बार किया राष्ट्र को संबोधित , राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। यह 11वीं बार है जब पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से झंडा फहराया है, जिससे वह पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे अधिक बार ध्वजारोहण करने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इस बार उनके संबोधन की थीम ‘विकसित भारत @2047’ है, जिसका उद्देश्य भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को रेखांकित करना है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां से वह लाल किला पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
“स्वतंत्रता सेनानियों को नमन: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा, “आज हम उन अनगिनत वीर सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने अपनी कुर्बानियों से हमें स्वतंत्रता का तोहफा दिया। हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।” उन्होंने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “देशभर में आई आपदाओं के कारण कई लोगों ने अपने प्रियजनों और संपत्ति को खो दिया है। इस कठिन समय में पूरा देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।”