श्रावण मास के चौथे सोमवार को बिलासपुर में भव्य शिव अभिषेक : श्रद्धा और भक्ति की अनोखी झलक

बिलासपुर ( शिखर दर्शन )// श्रावण मास के चौथे सोमवार को बिलासपुर के न्यू लोको कॉलोनी स्थित मारी माई माता मंदिर में एक भव्य शिव अभिषेक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय शिव भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हर वर्ष की भांति ,

इस वर्ष भी त्रिपुर सुंदरी मरी माई मंदिर समिति द्वारा इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था , जिसमे मंदिर समिति के सदस्य , वरिष्ठ जन सहित माताएं और बहनें शामिल हुईं।

मथुरा-वृंदावन से आए प्रसिद्ध आचार्य दीपक दुबे और उनके साथियों ने इस अभिषेक की प्रक्रिया को संपन्न कराया। पंडितों और आचार्यों ने भगवान शिव के एक हजार एक सौ आठ नामों का उच्चारण करते हुए , श्रद्धालुओं के गोत्र और अन्य विवरणों का उल्लेख कर विधिवत अभिषेक पूजन सम्पन्न करवाया।
इस शिव अभिषेक में भक्तों ने अपने आराध्य को विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री और सुगंधित फूलों से स्नान कराया।

इस विशेष पूजन में 21 किलो विभिन्न प्रकार के फूलों का उपयोग किया गया , जिसमें बेल पत्र , धतूरा , चंपा , चमेली , मोगरा , गुलाब , गेंदा , कन्हेर , विष्णुकांता , मदार और कलकत्ता एवं कानपुर से मंगाई गई मनोकामना की लड़ी के साथ दुर्लभ फूलों का भी समावेश था।
सावन मास की महत्त्वता और उसकी पौराणिक मान्यता के साथ-साथ शिव की भक्ति और उनके आध्यात्मिक व सामाजिक लाभ पर केंद्रित इस आयोजन ने भक्तों के मन में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति को और भी प्रगाढ़ किया।




