बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की सावन यात्रा : 5 राज्यों में धार्मिक यात्रा के बाद बिलासपुर में भव्य स्वागत…
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // सावन माह के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और उनके सहयोगी गण 3 अगस्त को धार्मिक यात्रा पर निकले थे। सभी ने बिहार के सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर अपनी कांवर यात्रा शुरू की , और देवघर (झारखंड) में बाबा बैधनाथ धाम में अपनी श्रद्धा सुमन के साथ जल अर्पित किया ।


इसके बाद उनका जत्था वासुकीनाथ में पूजा-अर्चना कर पश्चिम बंगाल के कालीघाट (कलकत्ता) स्थित माँ काली मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे।

यात्रा का अंतिम चरण असम के गुवाहाटी में स्थित विश्वप्रसिद्ध सिद्धशक्ति पीठ माँ कामाख्या

मंदिर में दर्शन और पूजा के साथ सम्पन्न हुआ।
धार्मिक यात्रा के समापन पर विधायक धरमलाल कौशिक , भूपेंद्र सवन्नी , रजनीश सिंह , देवेंद्र कौशिक , पुष्पेंद्र कौशिक , अरुण प्रजापति , डॉ. राजकुमार खेत्रपाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गुंजयमान हो गया ।
यह यात्रा श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण रही और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत अत्यंत उत्साहपूर्वक किया। शहर वापस पहुंचे बिल्हा विधायक धर्म लाल कौशिक ने कहा की शिव जी की कृपा से यात्रा के दौरान उन्हें और उनके साथ गए लोगो को सुखद यात्रा की अनुभूति हुई उन्होंने कहा की हम सभी ने अपनी कांवर यात्रा के माध्यम से भगवान भोलेनाथ से अपने क्षेत्र के जनसमुदाय , शहर , राज्य और राष्ट्र के साथ ही साथ पूरे विश्व के कल्याण की प्रार्थना किए ।



