बिलासपुर संभाग
आजाद लॉफ्टर क्लब में सावन सुंदरी प्रतियोगिता : सावन उत्सव की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश…

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // आजाद लॉफ्टर क्लब में सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमें महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं । सभी ने हरी साड़ियां पहनकर उत्सव की झलक पेश की। सावन माह का महत्व भारतीय संस्कृति में गहरा है , इसे भगवान शिव की पूजा का विशेष समय माना जाता है । यह महिना प्रकृति के नवीकरण और आध्यात्मिक शांति का प्रतीक है।
सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती अनिता सराफ को मिला , जबकि सबसे सुंदर सजावट का खिताब श्रीमती पद्मिनी कश्यप को दिया गया । इस आयोजन के साथ आजाद लॉफ्टर क्लब ने अपने 15 वर्षों की निरंतर वा निर्विघ्न यात्रा को भी मनाया। प्रतियोगिता के आयोजन की सभी ने सराहना की और इसे सावन के इस पावन माह के साथ जोड़कर देखा ।



