रायपुर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसे यात्री , कांच फोड़कर बचाई जान , देखें वायरल वीडियो…

रायपुर (शिखर दर्शन )// रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित लिफ्ट में आज कुछ यात्री फंस गए। घटना के बाद यात्री लिफ्ट के अंदर काफी देर तक डरे-सहमे रहे। कर्मचारियों और रेल अधिकारियों द्वारा लिफ्ट से यात्रियों को निकालने की कई कोशिशें विफल रहने के बाद अंततः लिफ्ट का कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इस घटना ने रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट के मेंटेनेंस पर सवाल उठाए हैं। यात्रियों का आरोप है कि यदि रेलवे अधिकारी समय-समय पर लिफ्ट की नियमित मेंटेनेंस करवाते, तो इस प्रकार के हादसे टाले जा सकते थे।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार , लिफ्ट को खोलने के लिए कई उपाय किए गए, लेकिन जब इनमें सफलता नहीं मिली , तो मजबूरन लिफ्ट के कांच को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इस घटना ने यात्रियों और रेलवे अधिकारियों के बीच लिफ्ट की सुरक्षा और मेंटेनेंस को लेकर चिंता की लहर पैदा कर दी है।



