सीएम विष्णुदेव साय का कवर्धा दौरा: सावन के तीसरे सोमवार पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, धारा 370 हटने के 5 साल पूरे होने पर मोदी सरकार की सराहना
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर हेलीपैड से कबीरधाम जिले के दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी हैं। मुख्यमंत्री साय अपने दौरे के दौरान कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और कावड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। रवानगी से पूर्व, सीएम साय ने पत्रकारों से बातचीत में छत्तीसगढ़वासियों को सावन के तीसरे सोमवार की बधाई दी और राज्य के लिए भगवान का आशीर्वाद, खुशहाली, सुख, और समृद्धि की कामना की।
सीएम साय ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के 5 साल पूरे होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह हमारे एजेंडे में था और इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपनों को साकार किया है। अब जम्मू-कश्मीर में देश के किसी भी व्यक्ति को जमीन खरीदने और रहने की सुविधा प्राप्त है, जो पहले उपलब्ध नहीं थी।