विवेकानंद उद्यान समिति के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) आज श्री राधा फाउंडेशन, नर्मदा नगर, बिलासपुर में विवेकानंद उद्यान समिति के सभी पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छेदी भाई सराफ , प्रकाश जोशी , भरत ठाकुर , कृष्णा शर्मा , कोषाध्यक्ष श्री दुबे जी ,रमेश दुआ और सुभाष सराफ को शाल एवम श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
समारोह के बाद स्वल्पाहार का आयोजन किया गया । समिति के मीडिया प्रभारी भारत ठाकुर ने ओम नमः शिवाय के भजन पर बेहतरीन नृत्य किया , जो कि दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। उनके नृत्य की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। धार्मिक धुन में उनके नृत्य ने सभी को अत्यधिक प्रभावित किया। अंत में समिति के सभी सदस्यों ने कह की हम श्री भारत ठाकुर जी को उनके द्वारा ॐ नमः शिवाय की धुन पर किए गए अद्भुत नृत्य के प्रदर्शन करने पर समस्त सदस्यों की ओर से साधुवाद अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं।
देखिए वीडियो :