टीचर ने लड़कियों के उतारवाए कपड़े, पालक पहुंचे स्कूल , फिर मच गया भीषण हंगामा….

इंदौर में शासकीय स्कूल में छात्राओं के साथ शर्मनाक चेकिंग, परिजन हुए विरोध में !
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित शासकीय शारदा कन्या उच्चतर विद्यालय में एक गंभीर घटना सामने आई है। स्कूल में छात्राओं के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद एक शिक्षक ने उन्हें निर्वस्त्र कर वॉशरूम में चेक किया। इस शर्मनाक घटना की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन स्कूल में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
घटना के अनुसार छठी और सातवीं कक्षा की छात्राओं के पास मोबाइल मिलने पर शिक्षक ने स्कूल में चेकिंग अभियान चलाया और छात्राओं को एक-एक करके वॉशरूम में ले जाकर उनकी निर्वस्त्र स्थिति में जांच की। जब छात्राएं घर जाकर यह घटना बताई तो परिजन भारी संख्या में स्कूल पहुंच गए और चेकिंग की प्रक्रिया को गलत बताते हुए विरोध किया।
स्कूल प्रिंसिपल ने मामले की जांच की बात की है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने मल्हारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच की मांग की है। पुलिस अब शिक्षक से पूछताछ करेगी और घटना की विस्तृत जांच की जाएगी।




