बस्तर संभाग
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों मवेशियों की हुई मौत…
बलरामपुर ( शिखर दर्शन ) //छत्तीसगढ़ में मानसून की प्रभावी स्थिति के साथ आकाशीय बिजली का कहर जारी है। बलरामपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई है।
बलरामपुर जिले के बरतीकला और लुर्गीकला में तेज बारिश और आकाशीय बिजली के कारण दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई। इनमें गाय, बकरी और भैंस शामिल हैं। इस घटना से पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है और वे अब प्रशासन से राहत की उम्मीद कर रहे हैं।