जोन कमिश्नर से सर्व सामाजिक भवन और सिरगिट्टी बस्ती तालाब सौंदर्यीकरण की माँग
वार्ड नं 10 में जन समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित हुआ शिविर…!
छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार नगर निगम द्वारा आज वार्ड नं 10 स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन, सिरगिट्टी में जन समस्या निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासी अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान कराने के लिए पहुंचे। नगर निगम जोन क्रमांक 02 के जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने समस्याओं को सुना और आवश्यक निर्देश दिए।
नवीन सर्व सामाजिक भवन और तालाब सौंदर्यीकरण की माँग :
वार्ड नं 10 के भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम के सदस्य मनोज दुबे और उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री दुबे ने जोन कमिश्नर से क्षेत्र में जन सुविधाओं के विस्तार की मांग की। उन्होंने स्वस्थ्य केंद्र के सामने नवीन सर्व सामाजिक भवन और सिरगिट्टी स्थित बैजनथिया तालाब के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया।
मनोज दुबे ने बताया कि सर्व सामाजिक भवन के बन जाने से क्षेत्र के सभी वर्गों को उत्सव, शोक और धार्मिक आयोजनों के लिए एक उपयुक्त और व्यवस्थित स्थान मिलेगा जहां हर प्रकार की आवश्यक सुविधांए उपलब्ध होंगी । उन्होंने कहा की यह भवन वार्ड की जनसंख्या के मद्देनजर अत्यंत आवश्यक है। वहीं बैजनथिया तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण से क्षेत्र के बच्चों , महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बैठने तथा सुबह और शाम की सैर और विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण मिलेगा ।
जोन कमिश्नर ने शीघ्र स्वीकृति का दिया आश्वासन :
जोन कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही शासन से स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण की प्रक्रिया को गति देंगे। मनोज दुबे के द्वारा क्षेत्र में जन सुविधाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।
इस प्रकार वार्ड नं 10 में जन सुविधाओं के विस्तार और तालाब सौंदर्यीकरण के प्रयास क्षेत्रवासियों के लिए नई उपलब्धि के साथ सार्थक साबित हो सकते हैं ।