रायपुर संभाग
राजधानी में नाबालिग युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद हो गया था फरार
रायपुर ( शिखर दर्शन )// राजधानी रायपुर के अटारी क्षेत्र में एक नाबालिग युवती पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 17 वर्षीय युवती को एकतरफा प्यार के विवाद के कारण चाकू से घायल किया और मौके से भाग गया था। घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। यह घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम चरणदास गायकवाड़ है और वह राजधानी के मुजगहन इलाके का निवासी है। उसने गुरुवार को एक युवती को फोन करके अपने घर के पास बुलाया और उसे परेशान करने लगा। युवती के विरोध करने पर उसने चाकू से हमला किया और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग का इलाज अब एक निजी अस्पताल में चल रहा है।